State Desk/Patna : भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने शनिवार की दोपहर भाकपा-माले के लहेरियासराय के पंडासराय स्थित दरभंगा जिला कार्यालय पर बहादुरपुर थाने की पुलिस द्वारा छापेमारी, वहां उपस्थित नेताओं से अभद्र व्यवहार और जिला सचिव का कमरा तोड़ने की कोशिश की कड़ी निंदा की है.
उन्होंने कहा कि इसके पहले भी पुलिस ने रजवाड़ा में गरीबों-दलितों को उजाड़ने के खिलाफ भाकपा-माले नेताओं के बयान देने भर के आरोप में सदर प्रखंड कार्यालय पर भी छापेमारी की थी. जिसकी लिखित शिकायत हमने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की थी. इसके बावजूद प्रशासन इस तरह की कार्रवाइयों से बाज नहीं आ रहा है.
यह कार्रवाई पार्टी से ही जुड़े दो ग्रुपों के बीच जमीन विवाद को लेकर दर्ज झूठे मुकदमे के सिलसिले में की गयी है. हमने इन मामलों की जांच की मांग लगातार जिला प्रशासन से की लेकिन प्रशासन इसे अनसुना करता रहा और सीधे पार्टी कार्यालय पर छापेमारी कर रहा है. प्रशासन पार्टी के जिम्मेवार नेताओं को बुलाकर वार्ता के जरिए मामले का हल निकाल सकती था.