उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोगीपुर मे गरीब बच्चे अब सीखेंगे कंप्यूटर शिक्षा

पटना

कंप्यूटर क्लास शुरू करने के लिए समाजसेवी सुखदेव सिंह एवं स्थानीय पार्षद नीतू सिंह के सौजन्य से स्कूल को मिला दो कंप्यूटर सेट्स

फुलवारी शरीफ,अजीत. संपतचक प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोगीपुर मे पठन पाठन करने वाले गरीब दलित महादलित ग्रामीण बच्चे – बच्चियो के आखो मे अब कंप्यूटर क्लास करने कंप्यूटर से नई अत्याधुनिक शिक्षा की जानकारियां हासिल करने का अपना साकार हो गया है. कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण करने को लेकर यहां के स्टूडेंट्स की आंखों में चमक और चेहरे पर खुशी आ गया .

भोगीपुर- चकपुल गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मे ग्रामीण बच्चे- बच्चियो के कंप्यूटर शिक्षा देने का पहल वयोवृद्ध समाजसेवी सुखदेव सिंह ने अपने स्वर्गीय धर्मपत्नी सुमित्रा देवी के स्मृति मे विगत 8 मई को उनकी पुण्य-तिथि के अवसर अपने व्यक्तिगत मद से करने का घोषणा किया था. मंगलवार को समाजसेवी सुखदेव सिंह के साथ ही स्थानीय वार्ड पार्षद 14 नगर परिषद संपत चक नीतू देवी पति समाजसेवी रॉकी कुमार के सौजन्य से दो कंप्यूटर सेट्स दान स्वरूप प्रदान किया गया .

देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फूले अमर रहें के नारे के साथ इस मौके पर सुखदेव सिंह बयोवृद्ध समाजसेवी , नीतू कुमारी, पार्षद वार्ड नंबर-14, नगर परिषद संपतचक रॉकी कुमार उर्फ रॉकी मुखिया (सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता) ई० नीतीश कुमार, मुकेश कुमार, प्रियंका कुमारी, पुजा कुमारी, निर्मला कुमारी समेत विद्यालय के छात्र छात्राएं व बड़ी संख्या में ग्रामीण ईवम विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.