पटना, अशोक “अश्क” बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य पुलिस ने सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी है। खासतौर पर वीआईपी और वीवीआईपी की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय पूरी तरह एक्टिव हो गया है। चुनाव प्रचार के दौरान कई वीआईपी और वीवीआईपी बिहार आएंगे, जिनकी सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी पोल नाम की विशेष सुरक्षा टीम तैनात की जाएगी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिया गया है कि वे 13 अप्रैल तक सिक्योरिटी पोल की सूची तैयार कर पुलिस मुख्यालय को सौंपें। अब बिहार में वीआईपी और वीवीआईपी सुरक्षा को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की तर्ज पर नया रूप दिया जाएगा। इसके तहत सिक्योरिटी पोल टीम के पुलिसकर्मी खाकी वर्दी में नहीं, बल्कि विशेष ड्रेस कोड में तैनात रहेंगे।
इनकी यूनिफॉर्म होगी सफेद शर्ट, काली पैंट, काले चमड़े का बेल्ट और जूते और काले या नीले रंग के मौजे इतना ही नहीं, वीआईपी सुरक्षा में तैनात कारकेड ड्राइवर भी इसी यूनिफॉर्म में होंगे, ताकि वे सिक्योरिटी पोल के बाकी सदस्यों से अलग न दिखें। एक सिक्योरिटी पोल टीम में कम से कम 6 पुलिसकर्मी, और आवश्यकता के अनुसार 12 से 30 पुलिसकर्मियों का एक सेट होगा।
इन टीमों में तेजतर्रार और अनुभवी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। गौरतलब है कि सिक्योरिटी पोल का गठन 2023 में ही किया गया था, लेकिन अब तक यह पूरी तरह प्रभावी नहीं हो पाया था। अब इसे पूरी तरह सक्रिय किया जा रहा है। राज्य के आईजी और डीआईजी ने सभी जिलों के एसपी को आदेश जारी किया है कि वे इस टीम में सर्वश्रेष्ठ और चुस्त-दुरुस्त पुलिसकर्मियों को शामिल करें।
अब तक वीआईपी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की वर्दी को लेकर अक्सर असमंजस बना रहता था। कई बार पुलिसकर्मी बेतरतीब वर्दी में दिखते थे, जिससे वरिष्ठ अधिकारियों को फजीहत झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब सिक्योरिटी पोल की एक जैसी ड्रेस होने से यह समस्या खत्म हो जाएगी।
विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने पहले ही यूनिफॉर्म, जूते और अन्य जरूरी सामानों की खरीद का आदेश जारी कर दिया है। जल्द ही सभी सुरक्षा कर्मियों को नई ड्रेस उपलब्ध करा दी जाएगी। बिहार पुलिस यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी वीआईपी या वीवीआईपी की सुरक्षा में कोई चूक न हो।
चुनाव के दौरान बड़े नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों और अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों का बिहार में आना-जाना बढ़ेगा, ऐसे में सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जाएगा। फिलहाल, बिहार पुलिस मुख्यालय 13 अप्रैल तक सिक्योरिटी पोल की पूरी लिस्ट तैयार कर, उसे लागू करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।