मोतिहारी में रिश्वत लेते प्रिंसिपल गिरफ्तार, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जाल बिछा कर रंगे हाथों पकड़ा!

पटना

State Desk, Patna: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मोतिहारी जिले से एक स्कूल के शिक्षक को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के डीजी अलोक राज ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो की टीम ने ब्रजबिहारी लाल निकेतन +2 विद्यालय पट्टी, बोकाने, पूर्वी चंपारण के प्रधानाध्यापक त्रिभुवन साह को एक रिटायर्ड शिक्षक सफीउल्ला से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सफीउल्ला ने ब्यूरो से 31 दिसंबर को शिकायत की थी कि LPC और अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में प्रधानाध्यापक 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।

ब्यूरो ने सफीउल्ला की शिकायत की जांच कराई। आरोपों की पुष्टि होने के बाद ब्यूरो ने प्रधानाध्यापक त्रिभुवन साह के खिलाफ एफआइआर (9/2023 दिनांक 13/2/23) दर्ज किया। उसके बाद डीएसपी अभयरंजन के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गयी। जिसने 14 फरवरी को त्रिभुवन साह को गिरफ्तार किया।