हेमंत कुमार/पटना : पूर्णिया के एसपी दयाशंकर ने लुटेरों का गिरोह बना रखा था। गिरोह में सदर थाना, पूर्णिया के थानेदार संजय सिंह, एसपी का रीडर नीरज कुमार सिंह, सिपाही (टेलीफोन ड्यूटी) सावन कुमार और बिल्डर संजीव कुमार शामिल थे। गिरोह के सरगना खुद एसपी दयाशंकर थे।
स्पेशल विजिलेंस यूनिट ( SVU) ने छापेमारी में एसपी दयाशंकर और उनके गिरोह के सदस्यों के ठिकानों से लाखों की नगदी और जेवरात बरामद किया है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की अलग-अलग टीमों ने मंगलवार को एसपी दयाशंकर, दारोगा संजय कुमार सिंह, सिपाही नीरज कुमार सिंह, सिपाही सावन कुमार और बिल्डर संजीव कुमार के ठिकानों को खंगाला।
आर्थिक अपराध ईकाई के एडीजीपी नय्यर हसनैन खान ने बताया कि पूर्णिया के एसपी दयाशंकर अपने मातहत एक दारोगा , दो सिपाही और एक बिल्डर का गिरोह बनाकर अवैध संपत्ति अर्जित कर रहे थे! दयाशंकर ने पत्नी और अपने नाम पर पटना के गोलारोड में जमीन, मकान और दुकान खरीद रखा है जिसकी कीमत करोड़ो रुपये आंकी गयी है।
जानिए कहां क्या मिला!
एसपी, पूर्णिया
पूर्णिया स्थित सरकारी आवास
नगद- 2,96000
सोना का जेवर- 28,0000
पटना
पटना के दानापुर में बिस्कुट फैक्टरी रोड में विंसम रेसीडेंसी के डी ब्लाक में फ्लैट नंबर 201 और 203
शॉप – सीएस 01 सी ब्लाक , विंसम रेसीडेंसी
नगद-1,52000
जेवरात – 35,00000
वाहन- इनोवा और जीप कंपास
निवेश के कागजात – फ्लैट के इंटीरियर पर 67 लाख खर्च के कागजात
बैंक में जमा – 18,15,939 रुपये
संजय सिंह, एस एच ओ, सदर थाना
नगद- 9,70500
वाहन- वैगन आर, ईको स्पोर्ट्स
जेवरात – 9,0000
नीरज कुमार सिंह, रीडर
चार बैंक पासबुक
दो मोबाइल फोन
सावन कुमार, सिपाही, टेलीफोन ड्यूटी
बिल्डर संजीव कुमार
कंप्यूटर और हार्ड डिस्क
दो फ्लैट का डीड
दो गोल्ड चेन और दो डायमंड चेन
प्रौपर्टी के कागजात