पूर्णिया : काफी गहमागहमी के बीच कल दिन रविवार को होगा प्रेस क्लब ऑफ पूर्णिया का आधिकारिक चुनाव…जमीन की दलाली कर फर्जी प्रेस क्लब अध्यक्ष बनकर जिला प्रशासन को भी गुमराह करने वालों की अब खैर नहीं

पटना

-पूर्णिया प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव आज
-संपूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न होगा पत्रकारों के संगठन का चुनाव

पूर्णिया:-20 मई(राजेश कुमार झा) पूर्णिया के पत्रकारों के सशक्त संगठन पूर्णिया प्रेस क्लब के नये पदाधिकारियों का चुनाव सम्पूर्ण पारदर्शी तरीके से रविवार 21मई को शहर के बीचोबीच होने जा रहा है , जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और इस बाबत पत्रकारों के महकमें के बीच गहमा गहमी की स्थिति नजर आ रही है। पत्रकारों के बीच चुनावी प्रक्रिया अपनाकर पहली बार पदाधिकारियों का निर्वाचन होने जा रहा है। मतदान में अध्यक्ष, महासचिव, एक सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए पत्रकार मतदाता अपना मत डालेंगे।

पूर्णिया में पत्रकारों के संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से पूर्णिया प्रमंडलीय पत्रकार संघ के बैनर तले गठित पूर्णिया प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव मतदान के जरिए कराने की ऐतिहासिक पहल की हर महकमें से सराहना मिल रही है। चुनाव को लेकर पत्रकार अशोक कुमार को निर्वाची पदाधिकारी तथा प्रवीण भदोरिया को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। साथ जिला प्रशासन को भी इस निर्वाचन की जानकारी पत्र के माध्यम से दी गई है।

इस चुनाव में भारत सरकार से निबंधित संस्थाओं के पत्रकार ही मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे । उम्मीदवारों में अध्यक्ष पद पर तैंतालीस वर्षों से पत्रकारिता कर रहे पत्रकार मिथलेश सिंह है जबकि महासचिव पद पर मुकेश श्रीवास्तव, सचिव पद मोहित पंडित एवं कोषाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र कुमार लाठ की दावेदारी है । इन लोगों को श्रवण कुमार, नीतीश कुमार, दुर्गेश कुमार तथा शहजादा टक्कर दे रहे हैं। पत्रकारों के अनुसार निर्वाचन से बनी संस्थान पारदर्शिता के साथ काम करें यह उम्मीद है।

पूर्णिया प्रेस क्लब के लिए होने जा रहे चुनाव में अध्यक्ष पद के मिथिलेश कुमार सिंह बतौर पत्रकार पूर्णिया के सबसे प्रथम हिंदी दैनिक अखबार इंडियन पंच के संपादक रह चुके हैं। जबकि दूसरी ओर अन्य कई पदों के लिए उम्मीदवारी ठोकने वाले पत्रकारों के द्वारा भी वोटरों से संपर्क साधा जा रहा है। जानकारों के अनुसार , पूर्णिया प्रेस क्लब के महासचिव पद पर चुनाव लड़ रहे लोकप्रिय पत्रकार मुकेश श्रीवास्तव की चर्चा भी जोर शोर से पत्रकार महकमें के बीच जारी दिख रही है। पूर्णिया प्रेस क्लब के लिए होने वाली इस नई चुनावी प्रक्रिया शहर के बीचोबीच चित्रवाणी उत्सव भवन में संपन्न कराया जायेगा।