पूर्णिया : रबी फसलों के प्रति किसानों को प्रेरित करने के लिये गावँ-गावँ जायेगा रबी महाअभियान का प्रचार रथ…डीएम ने दिखाई हरी झंडी…पढ़ें बीज लेने के लिये आप कैसे ऑनलाइन आवेदन करेंगे

पटना

पूर्णिया:-14 अक्टूबर(राजेश कुमार झा)रबी फसलों को लेकर राज्य सरकार ने सभी जिलों के किसानों को प्रेरित करने के लिये रबी महाअभियान रथ की शुरुआत की है.आज शनिवार को जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा जिला कृषि विभाग,पूर्णिया के तत्वाधान में प्रेक्षागृह परिसर पूर्णिया से रबी महाभियान प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.जिले के सभी प्रखंडों में रवि महाभियान प्रचार रथ द्वारा जागरूकता फैलाकर किसान बंधुओं को प्रेरित किया जाएगा.

रबी मौसम प्रारंभ हो चुका है.ऐसे में कृषकों द्वारा खेतों में बीज की बुआई का शुभारंभ किया जा रहा है.कृषि विभाग द्वारा प्रचार रथ के माध्यम से कृषकों को आधुनिक खेती के लिए जागरूक किया जाएगा.किसानों द्वारा बीज लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन brbn.bihar.gov.in के माध्यम से जेनरेट किया जा रहा है.

रबी महाअभियान प्रचार रथ को रवाना करने के पश्चात जिलाधिकारी पूर्णिया श्री कुन्दन कुमार मीडिया प्रतिनिधि से रू-ब-रू होते हुए कहे कि कोई भी किसान बीज के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.