मुख्यमंत्री की तबीयत को लेकर एक सप्ताह के भीतर दूसरी बात तेजस्वी ने कहा, सबकुछ ठीकठाक है न!
हेमंत कुमार/पटना: नीतीश कुमार बोल क्यों नहीं रहे हैं! यह एक ऐसा सवाल है जो नीतीश के विरोधी और समर्थक सबको मथ रहा है। परेशान कर रहा है। उनकी पार्टी के लोग सीधे-सीधे नहीं तो घुमा – फिराकर नीतीश कुमार के स्वास्थ्य और उनकी चुप्पी पर चर्चा कर रहे हैं। लेकिन विपक्ष नीतीश की चुप्पी और सेहत पर अब बोलने लगा है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले नीतीश की सेहत और अब उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया है। सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर ग्रामीण विकास विभाग की बैठक में नीतीश ुमार बिना कुछ बोले चले गये। महज 9 मिनट में बैठक खत्म हो गयी। मंत्री और अधिकारियों ने चाय -पानी भी नहीं पी। धीरे-धीरे सब निकल गये! बैठक में मुख्य सचिव तो आये ही नहीं थे। इस मामले को लेकर तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बड़ी टिप्पणी की है।
तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है, ‘आज मुख्यमंत्री जी ने अपने आवास में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत हजारों करोड की विभिन्न योजनाओं संबंधित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और विज्ञापन में सरकार ने करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारी कार्यक्रम से जुड़े थे।
लेकिन मुख्यमंत्री के बिना एक शब्द बोले महज 𝟗 मिनट में ही कार्यक्रम खत्म कर दिया गया।अतिथि और बाकी मंत्री बिना चाय पिए और एक शब्द बोले वापस चले गए। आशा करते है कि सब सही और स्वस्थ है? मुख्य सचिव कार्यक्रम में थे नहीं या बुलाया नहीं गया था?
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के बोलने पर पाबंदी लगा दी है। मीडिया और पब्लिक से संवाद खत्म करा दिया है। जो कार्यक्रम होगा, 𝐂𝐌 के घर में ही होगा और स्थायी चुनिंदा अधिकारी ही रहेंगे।#Bihar #RJD
आज मुख्यमंत्री जी ने अपन आवास में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत हजारों करोड की विभिन्न योजनाओं संबंधित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और विज्ञापन में सरकार ने करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारी कार्यक्रम से जुड़े थे।
लेकिन मुख्यमंत्री के बिना एक शब्द बोले महज 𝟗 मिनट में ही कार्यक्रम खत्म कर दिया गया।अतिथि और बाकी मंत्री बिना चाय पिए और एक शब्द बोले वापस चले गए। आशा करते है कि सब सही और स्वस्थ है? मुख्य सचिव कार्यक्रम में थे नहीं या बुलाया नहीं गया था?
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के बोलने पर पाबंदी लगा दी है। मीडिया और पब्लिक से संवाद खत्म करा दिया है। जो कार्यक्रम होगा, 𝐂𝐌 के घर में ही होगा और स्थायी चुनिंदा अधिकारी ी रहेंगे।#Bihar #RJD
तेजस्वी ने पांच दिन पहले 3 अक्टूबर को नीतीश की सेहत पर सवाल उठाया था। उन्होंने X पर लिखा था,अगर सीएम पूर्णतः स्वस्थ हैं तो गोलियों की गड़गड़ाहट क्यों नहीं सुन रहे!
तेजस्वी ने सोशल मीडिया X पर लिखा है,
‘अगर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी पूर्णत: स्वस्थ है तो फिर उन्हें प्रतिदिन सैकड़ों आमजनों की अपराधियों द्वारा ली ज रही नरबलि नजर क्यों नहीं आ रही?’
तेजस्वी ने पूछा है कि क्या वे प्रतिदिन ताबड़तोड़ गोलियों की गड़गड़ाहट और आम लोगों की चीखें नहीं सुन पा रहे है?
क्या बिहार में बढ़ते अपराध पर कुछ बोलने योग्य नहीं है इसलिए एक लफ़्ज़ भी इस पर नहीं बोल रहे हैं!
तेजस्वी जनता को संबोधित करते हुए लिखा है, आपके ध्यानार्थ विगत दिनों में बेख़ौफ़ बेलगाम अपराधियों द्वारा सभी दलों के नेताओं की गोली मार हत्या करने की कुछ खबरें सांझा कर रहा हूं ताकि इस गूंगी-बहरी-अंधी और अनैतिक सरकार के काले कारनामें सब जान सके।
मालूम हो कि बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं और प्रशासन की भूमिका को लेकर विपक्ष के हमले के बावजूद नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा होती रहती है!