राजीव रंजन सिंह ने बड़हिया स्टेशन पर टाटा नगर थावे एवं टाटा नगर – कटिहार एक्स. ट्रेन के ठहराव का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

पटना

विक्रांत। आज दानापुर मण्डल के मोकामा – किऊल जं. रेलखंड के मध्य स्थित बड़हिया स्टेशन पर श्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) माननीय पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री, भारत सरकार द्वारा गाड़ी सं० 18181/82 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस एवं 28181/82 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ किया गया ।

टाटानगर-थावे- टाटानगर एंव कटिहार- टाटानगर- कटिहार एक्सप्रेस का बड़हिया स्टेशन पर ठहराव से स्थानीय यात्रियों को एक बड़ी सुविधा मिलेगी। बड़हिया स्टेशन से जुड़े आबादी को अब औधौगिक क्षेत्र, पूर्वाचल एवं उत्तरी सीमांत क्षेत्र में जाने एवं आने के लिए सीधी एंव तीव्र रेल सेवा उपलब्ध होगी और साथ ही साथ गाड़ी संख्या 18621/18622 पटना-हटिया एक्सप्रेस का ठहराव बंसीपुर, गाड़ी संख्या 13105/ 13106 सियालदाह-बलिया एक्सप्रेस का ठहराव मननपुर, गाड़ी संख्या 13029/13030 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस का ठहराव भलुई हॉल्ट, गाडी संख्या 03214 पटना-झाझा मेमू का ठहराव कुंदर हॉल्ट, महेश लता हॉल्ट एंव बासुचक हॉल्ट, गाड़ी संख्या 03573/03574 जसीडीह -किऊल मेमू का ठहराव शहीद जितेंद्र हॉल्ट गोपालपुर में भी आज के दिन से किया गया।

बड़हिया स्टेशन पर गाड़ी सं. 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस 06.49/06.51 बजे तथा गाड़ी सं. 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस 21.09/21.11 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इस तरह बड़हिया स्टेशन पर गाड़ी सं. 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस 21.09/21.11 बजे तथा गाड़ी सं. 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस 06.49/06.51 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इस अवसर पर माननीय सांसद मुंगेर श्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह)जी द्वारा इस ट्रेन का बड़हिया स्टेशन पर ठहराव की स्वीकृति देने के लिए क्षेत्र की जनता की तरफ से माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को धन्यवाद दिये। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं जनमानस उपस्थित रहे।