इस्तीफा देने के बाद क्या बोले नीतीश कुमार, पढ़िए

पटना

डेडक। नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब बीजेपी और हम के सहयोग से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपे अपने इस्तीफे में कहा कि हमने महागठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला लिया है.

उन्होंने इस्तीफे के बाद कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है. चारों तरफ से राय मिल रही थी, इसलिए हमने इस्तीफा दे दिया है. जो सरकार थी, उसे समाप्त कर दिया है.

नीतीश कुमार ने कहा कि वहां सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. गठबंधन में स्थिति ठीक नहीं थी. इधर आकर ठीक नहीं था. कुछ काम ही नहीं हो रहा था. मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं.