पटना, स्टेटडेस्क : बिहार सरकार ने एक शाम फैसला करते हुए बिहार के फंसे लोगों को अपने खर्च पर बिहार लाएगी ।इसके लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं। सरकार ने एक हेपलाइन नो भी जारी किया है ताकि लोगों को समुचित जानकारी मिल सके।
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे वॉर के बीच फंसे बिहारवासियों समेत देश के अन्य लोगों को लेकर विमान मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच रहा है । दोनों महानगरों से बिहार तक आने का पूरा खर्च बिहार की नीतीश सरकार उठाएगी। वहीं सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
जंग के बीच यूक्रेन में फंसे भारत के लोगों को सुरक्षित वतन वापसी करायी जा रही है। शनिवार को यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया से एयर इंडिया के पहले विमान ने भारत के लिए उड़ान भर ली जो कुछ देर बाद ही इंडिया पहुंच जायेगा। CMO बिहार की ओर से ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के स्थानिक आयुक्त को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से समन्वय कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं सीएम ने यह एलान किया कि एयर इंडिया के विमान से दिल्ली और मुंबई आने वाले बिहार के लोगों को वहां से बिहार तक आने का सम्पूर्ण किराया राज्य सरकार देगी।