-पटना के गुरूद्वारा, गोलघर एवं म्यूजियम में होगा भव्य स्वागत
DESK : रिबर क्रूज एमवी गंगा विलास का यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण का परिणाम है और एक भारत श्रेष्ट भारत की भावना का पूरी तरह से प्रतीक है। वसुधैव कुटुम्बकम और अतिथि देवो भव के समर्थकों के रूप में, यह संदेश भी फैलाना चाहिए कि हमारे देश में पर्यटकों का सबसे अधिक आदर और सत्कार किया जाता है । मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर इस क्रूज को एक बड़ी सफलता दे पायेंगे।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी राधा मोहन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिनांक 13 जनवरी, 2023 को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को पवित्र शहर वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए हरी झंडी दिखाकर विदा किये। यह अल्ट्रा लग्जरी क्रूज भारत के पूर्वी हिस्से और बांग्लादेश की यात्रा करते हुए 51 दिन में दिनांक 01 मार्च, 2023 को असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। यह क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा असम राज्य से गुजरेगा तथा 27 नदियों को कवर करते हुए वाराणसी से ढाका होते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचेगा।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों 13 जनवरी, 2023 को बक्सर में आगमन होने पर 14 जनवरी को भव्य स्वागत केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के नेतृत्व में किया गया। बक्सर में कार्यक्रम के प्रभारी ओम प्रकाश भूवन, परशुराम चतुर्वेदी एवं प्रदीप दूबे सहित बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया।
बक्सर से होते हुए आज डोरीगंज छपरा पहुंचने पर विधायक सी0एन0 गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत सैलानियों का किया गया। यह क्रूज आज शाम पटना के गायघाट पहुंचेगी। तत्पश्चात कल सुबह 09.00 बजे गुरूद्वारा, 10.00 गोलघर, 11.00 बजे म्यूजियम देखने सैलानी पहुंचेंगे। इन सभी जगहों पर भव्य स्वागत की तैयारी की गयी है।