आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने नीतीश के प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर कह दी ये बड़ी बात, पढ़िए

पटना

DESK : आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने नीतीश के प्रधानमंत्री बनाए जाने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वह सक्षम हैं तो प्रधानमंत्री बनें। इसके लिए मैं उन्हें शुभकामना देता हूं। अगर उनके अंदर काबिलियत है तो वह संयुक्त राष्ट्र संघ के सचिव बन जाएं। सुधाकर सिंह का ये बयान उस वक्त आया है जब उनके पिता जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत रखने वाला शख्स बताया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वहीं सुधाकर सिंह के पिता आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कल यानी सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहा था कि नीतीश कुमार में वे सभी गुण है जो एक प्रधानमंत्री में होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार देश की आवाज बन चुके हैं। अब पूरा बिहार उन्हें पीएम के रूप में देखना चाहता है। वहीं, अब उनके बेटे सुधाकर सिंह ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार सक्षम हैं तो जनता के सामने खुद को साबित करें।