सीवान की सीट पर उम्मीदवारी टली, अवध बिहारी चौधरी के नाम की थी चर्चा, माले भी ठोक रहा है दावा
स्टेट डेस्क/पटना: राजद ने अपने कोटे की 23 में से 22 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है। सीवान से उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है। वहां से अवध बिहारी चौधरी का नाम चर्चा में था। माले भी दावा ठोक रहा था। वैशाली संसदीय सीट से विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला की उम्मीदवारी पर लगे ग्रहण के बादल छट गये हैं। उनके नाम पर मुहर लग गयी है। उनके एक जातिवादी बयान से उनकी उम्मीदवारी पर संशय बना हुआ था।
राजद ने सबसे अधिक 6 महिलाओं को टिकट दिया है। यह बात इसलिए भी रेखांकित करने वाली है कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर महिलाओं को संसद और विधानसभाओं में भविष्य में 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा करने वाली भाजपा ने एक भी महिला को टिकट नहीं दिया है। इतना ही नहीं उसने अपनी 17 सीटों में से दस पर अगड़ी जातियों के नेताओं को टिकट दिया है।
राजद ने 8 यादव , 3 कुशवाहा, एक राजपूत,एक भूमिहार, एक चौपाल, एक रविदास और एक पासवान को टिकट दिया है। दो मुसलमान भी राजद के उम्मीदवार हैं।
जातीय समीकरण के लिहाज से राजद के उम्मीदवारों की सूची काफी संतुलित कही जा रही है।
1.डा रोहिणी आचार्य – सारण
2.अर्चना रविदास-जमुई
3.बीमा भारती-पूर्णिया
4.डा मीसा भारती- पाटलीपुत्रा
5.अनिता देवी महतो-मु़ंगेर
6.रितु जायसवाल – शिवहर
7.श्रवण कुमार कुशवाहा -नवादा
8.अभय कुमार कुशवाहा -औरंगाबाद
9.डा आलोक मेहता-उजियारपुर
10.जयप्रकाश यादव-बांका
11.ललित यादव-दरभंगा
12.प्रो. कुमार चंद्रदीप-मधेपुरा
13.डा सुरेंद्र प्रसाद यादव-जहानाबाद
- दीपक यादव-वाल्मीकिनगर
15.अर्जुन राय-सीतामढ़ी
16.अली अशरफ फातमी -मधुबनी
17.शाहनवाज आलम-अररिया
18.सुधाकर सिंह-बक्सर
19.चंद्रहास चौपाल-सुपौल
20.विजय कुमार शुक्ला-वैशाली
21.कुमार सर्वजीत पासवान-गया (सु.)
22.शिवचंद्र राम-हाजीपुर (सु.)