राजद का पलटवार, महाराष्ट्र का घटनाक्रम भाजपा की घबराहट की निशानी!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार सहित नौ विधायकों के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने की घटना पर कहा है कि पटना में गैर भाजपा दलों की ऐतिहासिक बैठक के बाद भाजपा काफी भयभीत हो गयी है। उसे एहसास हो गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उसे करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसीलिए वह विरोधी दलों के विधायकों पर ईडी, आईटी और सीबीआई जैसी केन्द्रीय एजेंसियों के द्वारा दबाव बना कर उन्हें अपने पाले में लाने का अभियान चला रही है। जिसका उदाहरण आज महाराष्ट्र में देखने को मिला। राजद प्रवक्ता ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में आज शामिल अजित पवार सहित कई विधायकों के खिलाफ केन्द्रीय एजेंसियों की कार्रवाई चल रही है।

आज मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हसन मुशरिफ पर तो ईडी द्वारा पिछले हीं दिनों चीनी मिल घोटाले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आज एनसीपी के बागी अजित पवार जिस प्रकार पार्टी के नाम और निशान पर दावा कर रहे हैं, उससे तो यही साबित होता है कि उन्हें भारत के चुनाव आयोग ने पहले हीं आश्वस्त कर दिया है कि सारे नियम और विधान को दरकिनार कर शिवसेना प्रकरण की तरह उनके हीं ग्रुप को असली एनसीपी की मान्यता मिल जाएगी।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार के बारे में भाजपा के नजरिए को देश की जनता समझ चुकी है। प्रधानमंत्री जी ने पिछले दिनों अमेरिका में कहा था कि भारत के डीएनए में लोकतंत्र है, तो भाजपा को यह याद रखना होगा कि जिस किसी ने इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मिटाने का प्रयास किया उसकी राजनीति खुद मिट गयी। भाजपा के इन नापाक हरकतों से विपक्षी एकता और भी मजबूत होगी साथ हीं भाजपा के खिलाफ जनता की गोलबंदी का आकार बढ़ता जाएगा।