पटना में 24 जून को होगा राजद का आदिवासी सम्मेलन, तेजस्वी यादव होंगे मुख्य अतिथि!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : राजद के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक रविवार को पार्टी के कार्यालय में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र शाह गोंड की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक और राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने कहा कि अनुसूचित जनजाति को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी हमेशा आवाज उठाते रहे हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आज राजद हीं एकमात्र पार्टी है जो अनुसूचित जनजाति के लोगों को सम्मान देने का काम की है। बैठक में 24 जून को पटना में आदिवासी सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर लालू जी के 76 वें जन्मदिन पर केक काटा गया।और उनके उत्तम स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना की गयी।