नौकरी पर डाका : सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के पदों पर चयन में पटना में हो रही थी हाइटेक चोरी, परीक्षाएं रद्द!

पटना

आर्थिक अपराध इकाई ने सॉल्वर गैंग सहित परीक्षा केंद्रों से जुड़े 37 लोगों को गिरफ्तार किया!

तीन परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण में पकड़ी गयी हाइटेक चोरी, Proxy Servers और Remote Viewing Applications एवं Softwares के जरिए परीक्षा में सेंधमारी

स्टेट डेस्क/पटना : सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (Community Health Officer) के पदों पर चयन के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में ‘हाइटेक चोरी’ हो रही थी। आर्थिक अपराध इकाई EOU ने इसका खुलासा किया है। सॉल्वर गैंग और‌ परीक्षा केंद्रों से जुड़े 37 लोगों की गिरफ्तारी हुई हुई। परीक्षा रद्द कर दी गयी है। यह परीक्षा 1 और 2 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित थी। पटना में 12 Online Examination Centers में दो पालियों में Online Computer Based Test (CBT) का आयोजन किया गया था।

आर्थिक अपराध इकाई ने गोपनीय सूचनाओं के आधार एक विशेष दल का गठन कर पटना पुलिस के सहयोग से कुल 03 Online Examination Centers में द्वितीय पाली में Random चेकिंग की । चेकिंग के क्रम में परीक्षा के दौरान ही संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर Proxy Servers और Remote Viewing Applications एवं Softwares के माध्यम से, अवैध तरीके से Computer System का Solver Gang के द्वारा Unauthorised Access प्राप्त कर Real Time, Online Computer Based Test (CBT) को Solve करने के साक्ष्य प्राप्त हुए।

जांच में संबंधित Online Examination Centers पर परीक्षा आयोजित कराने वाली कम्पनी We Shine Tech Pvt.Ltd. एवं संबंधित Online Examination Centers के Center Heads, स्वामियों, IT managers एवं Exam Coordinaters की संलिप्तता प्रकाश में आयी है।
इस प्रकरण में अब तक कुल 37 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्रों के मालिकों, We Shine Tech Pvt.Ltd. Company, Exam Coordinaters, Online Examination Centers के IT managers एवं IT Support Staff भी शामिल है।

छापेमारी के क्रम में Online Examination Centers एवं अभियुक्तों के निवास स्थानों से Computers/Mobile Phone/Admit Cards/अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्र, Electronic एवं Digital Devices तथा कई ATM, Debit Cards/Credit Cards बरामद हुए हैं। इस संबंध में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-28/2024 दर्ज किया गया है। एक विशेष अनुसंधान दल इस मामले का अनुसंधान कर रहा है।

मालूम हो कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (Community Health Officer) के पदों पर चयन/नियोजन के लिए विज्ञापन (सं0-07/24) जारी किया था। इसी के तहत 01.12.2024 एवं 02.12.2024 को दो पालियों में Online Computer Based Test (CBT) परीक्षा आयोजित की गयी थी।