स्टेट डेस्क/पटना : आज बिहार विधानसभा में वाद विवाद के दौरान भाजपा के सदस्यों के द्वारा एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बात बोले जाने पर जमकर हंगामा हो गया। राजद भाकपा माले सीपीआई सीपीएम और कांग्रेस के सदस्यों ने विधानसभा का बहिष्कार कर दिया।
राजद के भाई वीरेंद्र ने कहा कि जब देश में यह एजेंडा लागू नहीं हुआ तो बिहार में किसी हालत में योजना लागू नहीं होगा लगातार अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भाजपा के विधायक आपत्तिजनक बोल रहे हैं और हम लोगों ने मांग किया था कि उनसे क्षेत्र कराया जाए लेकिन उनसे खेद प्रकट नहीं कराया गया इसलिए हम लोगों ने बिहार विधानसभा का बहिष्कार किया है और विरोध जारी रहेगा।
ए आई एम आई एम के विधायक अख्तरुल इस्लाम ने कहा कि यह लगातार देखा जा रहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय को भाजपा के विधायकों द्वारा टारगेट किया जा रहा है और इसके खिलाफ लगातार अब संघर्ष जारी रहेगा। भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने कहा कि इस तरह का शब्द कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिस तरीके से लगातार अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है और वह भी विधानसभा के अंदर महबूब आलम ने कहा कि भाजपा के विधायक को सदन के अंदर माफी मांगना पड़ेगा नहीं तो यह मुद्दा आगे भी उठाया जाएगा।
यह भी पढ़े..