पटना, अजीत। राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन फ़ानन पटना जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट की फ्लाइट को रुकवाया और एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।
बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात राजधानी पटना से मुंबई के लिए उड़ने वाली इंडिगो एयर लाइन में बम की अफवाह की सूचना मिलते ही आनन-फानन फ्लाईट को रुकवाया गया । वही पटना एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी के लोगों ने जांच अभियान शुरू कर दिया।
इस दौरान देर रात तक एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल रहा। बताया जाता है कि पटना से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले देर रात की फ्लाइट में एक परिवार के कुछ लोग जाने वाले थे। इस बीच उसी परिवार के लोगों ने प्रशासन को सूचना दिया कि यह एयर प्लेन में बम रखा हुआ है।
बताया जाता है कि गुरमीत सिंह और उनके बेटे हरिश्चंद्र और पत्नी इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई जाने वाले थे। वह देर रात तक पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन की छानबीन में कुछ भी बरामद नहीं हो पाया। देर रात तक एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल के बीच इंडिगो की फ्लाइट को पटना से मुंबई के लिए उड़ान भरने की तैयारी की जा रही थी।