राजद को सम्राट चौधरी की धमकी उनकी हताशा का प्रमाण है, बिहार की जनता देगी जवाब!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना ‌: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद को दी गयी धमकी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि पहले चरण के रुझानों से वे काफी हतोत्साहित और निराश हो गये हैं। इसी मनोदशा में उन्हें अब विपक्ष गुंडा नजर आने लगा है। हालांकि उनकी भाषा और धमकी हीं यह बताने के लिए काफी है कि सही अर्थों में गुंडा कौन है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि जिस पार्टी को वे गुंडों की पार्टी कह रहे हैं उन्हें राजनीतिक पहचान भी उसी पार्टी ने दी थी। और जिन लोगों के साथ आज वे हैं उन लोगों ने उन्हें किस विशेषण से नवाजा था। इनकी धमकी का जवाब भी बिहार की जनता हीं देगी। ज्ञातव्य है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने संवाददाता सम्मेलन में राजद को गुंडों की पार्टी कहते हुए सरकार बनने के बाद ठीक कर देने की धमकी दी है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज चार लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार थम गया है और 19 अप्रैल को इन क्षेत्रों में मतदान होने वाला है। मिल रहे रुझानों से यह स्पष्ट है कि इन चारों क्षेत्रों में राजद उम्मीदवारों को जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है और इनमें भारी मतों के अन्तर से राजद उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है।

इससे भाजपा और एनडीए घटक में भारी बेचैनी देखी जा रही है। इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जी , गृहमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की सभाओं का भी कोई असर नहीं पड़ा बल्कि उनके जाने से मतदाताओं की नाराजगी हीं बढ़ी है।