नीतीश के शासन पर सवाल उठाकर संजय जायसवाल ने मोल लिया पंगा, उपेंद्र कुशवाहा बोले- बेमतलब की बात करते हैं

पटना

पटना, बीपी प्रतिनिधि। नीतीश के शासन पर सवाल उठाने का पंगा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को बड़ा भारी पड़ रहा है। पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने संजय जायसवाल के मानसिक संतुलन को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया अब जेडीयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जायसवाल के बयानों को बिना मतलब का करार दे दिया है।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि परिवार में अगर कोई ज्यादा बोलने लगता है तो ऐसे लोगों को अनसुना करना चालू हो जाता है। कुशवाहा ने कहा कि संजय जायसवाल कोई पहली बार नहीं बोल रहे है। उनके बयान बेमतलब हैं। उपेंद्र ने तो यहां तक कहा कि बिहार में शराबबंदी तक पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सवाल उठा चुके हैं।

लिहाजा अब हम उन्हें नोटिस नहीं लेते। गौरतलब है कि अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार में मचे बवाल के बीच भाजपा ने नीतीश कुमार के शासन पर उंगली क्या उठाई कि जेडीयू पलटवार के लिए सामने आ गयी।