डेस्क/ विक्रांत। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू ) के मिनी सभागार में प्रसार शिक्षा विभाग, बि. कृ. म. द्वारा द्वितीय वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता (कृषि) ने किया. इस मौके पर संजीव कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, ए०बी०एम० एन० ए०ए० आर० सम० आई० सी०ए०आर हैदराबाद द्वारा कृषि व्यवसाय प्रबंधन : शिक्षा चुनौतियों के समाधान और सुधार प्रस्ताव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
डा० कुमार ने चर्चा के दौरान .तीन अहम पहलुओं जोर दिया. साथ ही नामांकन, शिक्षा एवं प्लेसमेंट पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 40 से भी अधिक संस्थानो मे कृषि व्यवाय प्रबंधन की पढ़ाई हो रही है जिसमें अभी संस्थानो यथा IIMS, NTAM, NAARM, IRMA NEIT MANAGE आदि के कोर्स शुल्क संरचना के बारे में भी बताया गया।
डा० कुमार ने Return of Investment (ROI) के बारे में भी बताया कि SAUS में ROI का Ratio (अनुपात) 1:3 है जबकि और व्यवसायिक संस्थानों में शिक्षण शुल्क और आमदनी का अनुपात 1:112 ही है। डा० कुमार ने अपने व्याख्यान में डाटा विश्लेषण, द्वारा विज्ञान और बहुत सारे उपयोगी साफ्टवेयर के बाे मे जानकारी दी।
अधिष्ठाता कृषि ने वैज्ञानिक संवाद पर प्रकाश डाला और बताया कि आप अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करे और किताबी शिक्षा के साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकाश पर भी ध्यान दे ताकि अधिक Package के कम्पनियो मेँ नौकरी पा सके। अधिष्ठाता कृषि ने डेटा Science के भी क्षेत्र में कौशल विकाश करने के लिए प्रोत्साहित किया।