अशोक “अश्क” मुजफ्फरपुर में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में चालक समेत एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं। ये सभी महाकुंभ स्नान कर नेपाल लौट रहे थे।
यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के पताही मधुबनी न्यू फोरलेन पर मधुबनी गांव के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन लगभग सात बार पलटी मारी। स्कॉर्पियो में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में तीन महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए।
सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर, नगर डीएसपी विनीता सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी, एसडीओ पूर्वी-पश्चिमी और सदर समेत कई थानों की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को एसकेएमसीएच पहुंचाया गया, जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतकों में अर्चना ठाकुर, बालाकृष्ण झा, मनतारनी देवी, इंदू देवी और स्कॉर्पियो चालक है जबकि घायलों में जगतारणा देवी, मनोहर ठाकुर, कामिनी झा और सृष्टि ठाकुर है। स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग महाकुंभ स्नान करने के बाद नेपाल के जनकपुर स्थित मोहतरी हरदिया जलेश्वर लौट रहे थे।
ये लोग हाजीपुर फोरलेन के रास्ते आए और मझौल के समीप से कटकर न्यू फोरलेन बाईपास के रास्ते नेपाल की ओर बढ़ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की गति 100 किमी प्रति घंटे से अधिक थी। जब सामने से एक बाइक सवार आया तो चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 50 मीटर तक पलटता चला गया।