पटना, अशोक “अश्क” मेंटेन ईईजीबिहार के बांका जिले में अपराध पर नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए प्रशासन ने कई अहम कदम उठाने का फैसला किया है। जिले में 6 नए थानों का निर्माण किया जाएगा, बीएमपी का एक नया कार्यालय खुलेगा और पुलिस लाइन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इन सभी प्रयासों का मकसद कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाना और पुलिस की पहुंच को और प्रभावी करना है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बांका के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने इन प्रस्तावों को मंजूरी के लिए आगे भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए प्रशासन ने 6 नए थानों के निर्माण का निर्णय लिया है। इससे जिले के विभिन्न हिस्सों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ेगी और अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। बांका जिले में जिला मुख्यालय के अलावा अमरपुर, शंभूगंज, रजौन, धोरैया और ओढ़नी डैम पर नए थाने स्थापित किए जाएंगे।
इससे इन क्षेत्रों में तैनात पुलिस बल को अपराध नियंत्रण में अधिक सुविधा मिलेगी और जनता को त्वरित न्याय मिल सकेगा। इसके अलावा, जिले में बीएमपी का एक नया कार्यालय भी खोला जाएगा। यह कार्यालय **ओढ़नी डैम के पास 50 एकड़ जमीन पर स्थापित किया जाएगा। इस केंद्र में करीब 2,000 सिपाहियों को आधुनिक तरीकों से प्रशिक्षित किया जाएगा।
यहां पुलिस बल को उच्च स्तरीय हथियारों, आधुनिक तकनीकों और रणनीतियों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही, लंबे समय से निर्माणाधीन जिलेबिया और जमदाहा थानों का काम पूरा हो गया है। एसपी ने आदेश दिया है कि इन थानों को जल्द ही चालू किया जाए ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। इसके अलावा, पंजवारा थाने के लिए नई जगह की तलाश जारी है, जहां पुलिस की मौजूदगी और बेहतर की जा सके।
बांका जिले की पुलिस लाइन को भी आधुनिक बनाया जाएगा। एसपी के निर्देशानुसार, पुलिसकर्मियों के लिए एक नया इनडोर स्टेडियम बनाया जाएगा, जहां वे शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण ले सकेंगे। इससे पुलिस बल की फिटनेस और दक्षता को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, पुलिस लाइन में फायरिंग रेंज को भी अपग्रेड किया जाएगा। यहां पुलिसकर्मियों को नए हथियारों और अत्याधुनिक तकनीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रह सकें।
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर पुलिस लाइन में एक नया क्रिकेट पिचक़्क़िक़्क़ भी बनाया गया है। इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों को मनोरंजन और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए खेल गतिविधियों में शामिल करना है। इन सभी प्रस्तावों के लागू होने से बांका जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार होगा। नए थानों के निर्माण से जहां आम जनता को त्वरित सहायता मिल सकेगी, वहीं बीएमपी कार्यालय और ट्रेनिंग सेंटर से पुलिस बल की क्षमता में वृद्धि होगी।
पुलिस लाइन के आधुनिकीकरण से जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। बांका के नागरिकों को अब उम्मीद है कि ये सुधार जल्द ही जमीन पर दिखाई देंगे और जिले की सुरक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा मिलेगी।