जमीन से लपटें निकलते देख सहमे लोग, सूचना पर पहुंचे गेल के अफसर, लीकेज रोककर बुझाई आग

पटना

Phulwari Sharif, Ajit: पटना खगौल मुख्य मार्ग स्थित टमटम के पास सड़क किनारे जमीन के अंदर बिछाई गई गैस पाइपलाइन में आग लगने के बाद जमीन के ऊपर छोटा से छेद से आग की लपटे निकलता हुआ देख लोग दहशत में आ गये। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बालू मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। मगर आग शांत नहीं हुई और देर रात आग की लपटें दिखाई देने लगी। लोगों ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस थाना को दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पूरी तरह सक्रिय नही हुई। इस बीच लोगो ने 112 डायल को बुलवाया। इसके बाद बिफोरप्रिंट की पहल पर गेल इंडिया और आला पुलिस अधिकारियों को गैस पाइप लाइन में आग लगने व लीकेज की खबर दी गई।

सूचना पर मौके पर गेल इंडिया के अग्निशाम दस्ते भी पहुंचे और गेल इंडिया के लोग पहुंच कर आग पर काबू पाने के उपाय करने लगे। सबसे पहले गैस पाइपलाइन में लीकेज एवं आग की घटना की फोटो और वीडियो बना कर स्थानीय राजद नेता छोटे खान ने रिपोर्टर अजीत कुमार को उपलब्ध कराई। वही देर रात स्थानीय समाजसेवी पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद मिनहाज भी मौके पर पहुंचे और बताया की इसकी अनदेखी भारी पड़ सकती थी।

पटना के फुलवारी शरीफ में टमटम पढ़ाओ के पास पटना खगौल नेशनल हाईवे 98 के किनारे बिछाए गए गैस पाइपलाइन में लीकेज की खबर मिलने के बाद गेल इंडिया कंपनी के द्वारा वहां केमिकल का छिड़काव कर आग बुझाने की कोशिश जब फेल होने लगीं तो बड़ी संख्या में गैल इंडिया कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। गेल इंडिया के जीएम एके सिन्हा के नेतृत्व में कंपनी के अधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से पटना खगौल मुख्य मार्ग के एक लाइन को बंद करा दिया गया।

वही कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों ने जेसीबी मंगवाया और गैस पाइप लाइन में लगी आग को बुझाने का ऑपरेशन शुरू किया गया। वह इस अभियान के दौरान देर रात इलाके में गैस के लिखित का महक से लोग परेशान होते रहे। लोग किसी अनहोनी की घटना से आशंकित इस ऑपरेशन को अपने अपने घरों के गैलरी और छतों से डरे सहमे देखते रहे। जब तक यह आग बुझाने का अभियान जब तक चलता लोग सो भी नहीं पाए।