पटना में सीनियर एडवोकेट ने लॉ की स्टूडेंट से रेप करने का किया प्रयास, पुलिस ने आरोपी वकील को किया गिरफ्तार

पटना

AJEET : पटना हाई कोर्ट के एक सीनियर एडवोकेट पर इंटर्नशिप करने वाली लॉ की छात्रा ने रेप के प्रयास का का आरोप लगाया है. छात्रा किसी तरह अपनी आबरू को बचाते मौके से निकली और शोर मचाया. इसके बाद आरोपी वकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामला शास्त्री नगर थाना के पटेल नगर का है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पटना हाई कोर्ट के एक सीनियर एडवोकेट निरंजन कुमार पर आरोप लगा है. 22 वर्षीय छात्रा निरंजन कुमार के पास इंटर्नशिप कर रही थी. पटेल नगर स्थित अपार्टमेंट में नीचे फ्लैट में वकील का परिवार रहता है. वहीं वकील ने ऊपर में अपना दफ्तर बनाया है. बीते शुक्रवार को छात्रा पहुंची तो एडवोकेट निरंजन कुमार ने बुलाया और वे बेडरूम में लेकर चले गए. यहां छात्रा के साथ गंदी हरकत करने लगे. छात्रा किसी तरह कमरे से बाहर निकली और अपने दोस्तों को फोन किया. कुछ देर बाद जब उसके दोस्त पहुंचे और 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और एडवोकेट निरंजन कुमार को हिरासत में ले लिया.

वहीं इस मामले में छात्रा ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. इसमें एडवोकेट पर कई आरोप लगाए हैं. छात्रा ने बताया कि शुक्रवार को इंटर्नशिप का आखिरी दिन था. एडवोकेट निरंजन कुमार ने कहा था कि सुबह जल्दी आना. ऐसे में वह सुबह 11:15 पर पहुंच गई. उस वक्त छात्रा अकेली थी. जब वह ऑफिस पहुंची तो उसके दोस्त को निरंजन कुमार में नीचे भेज दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पहले एडवोकेट ने जबरन अपने पास बैठाया. उसने आपत्ति जताई तो एडवोकेट निरंजन कुमार ने कहा कि आप बहुत खूबसूरत हो. इसके बाद आई लव यू बोलते हुए कहा कि इसी कारण मैं आपको रोज देर तक ऑफिस में रोकता था.

पीड़िता ने आवेदन में लिखा कि निरंजन कुमार ने जबरन हाथ पकड़ लिया और बगल के कमरे की तरफ ले जाने लगे जो उनका बेडरूम है. उस वक्त वह काफी डरी हुई थी. तब निरंजन कुमार ने कहा कि डरो नहीं यही गुरु दक्षिणा है. इसके बाद वह घर से फोन आने की बात कह दूर हट गई. अपने दोस्त को फोन कर वहां से वह नीचे चली गई.

इस मामले में शास्त्री नगर थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी एडवोकेट निरंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पीड़िता का न्यायालय में 164 करवाया गया है. पीड़िता ने अपने बयान में भी वही बात कही है.