DESK : वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, चिंतक और विचारक श्री कृष्ण किशोर पांडेय का लगभग 80 वर्ष की उम्र में गुरुवार देर शाम पटना के आईजीएमएस में इलाज के दौरान हृदयगति के ठहर जाने से निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से प्रखंड के जाफरपुर गांव में अपने पैतृक निवास पर ही रह रहे थे। श्री पांडेय ने पत्रकारिता की अपनी पारी की शुरुआत वर्ष 1968 में नई दिल्ली से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र हिन्दुस्तान से की थी।
वे इस अखबार से 2005 तक जुड़े रहे और दिल्ली में ही रहकर विभिन्न पदों पर कार्य किया। वह करीब 9 साल तक हिंदुस्तान अखबार के संपादकीय पृष्ठ के प्रभारी भी रहे। इस दौरान उन्होंने अनुभवी व वरिष्ठ लेखकों के साथ साथ नवोदित पत्रकारों को भी भरपूर बढ़ावा दिया। अपने स्कूली जीवन से ही अत्यंत प्रतिभाशाली रहे स्वर्गीय पांडेय ने स्वयं भी खूब लेखनी चलाई और दर्जनों लेख लिखे।
वह दूरदर्शन और आकाशवाणी के कार्यक्रमों में भी विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाए जाते रहे। वह अपने पीछे पत्नी शैल देवी,तीन पुत्र पुत्रवधु, तीन पौत्र, एक पुत्री-दामाद और एक नाती सहित भरापूरा परिवार छोड़कर गए हैं। उधर पंचायत के मुखिया अजय रस्तोगी ने बताया कि उनका अंतिम दाहसंस्कार गंडक नदी के रेवाघाट पर आज किया जायेगा ।