बीपी डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी विधानसभा के नए स्पीकर चुन लिए गए हैं। उनके निर्वाचन की अधिकारिक घोषणा विधानसभा में की गई है। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सबसे पहले विधानसभा सचिव ने सदन में स्पीकर के चुनाव को लेकर पूरी प्रक्रिया को पढ़ा। इसके बाद स्पीकर के चुनाव को लेकर आए कुल 5 प्रस्तावों के बारे में डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने जानकारी दी।
प्रस्ताव के ऊपर सहमति लेते हुए अवध बिहारी चौधरी को निर्वाचित घोषित किया गया। डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी के आग्रह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्पीकर को आसन तक लेकर आए और दोनों ने नए स्पीकर का अभिवादन भी किया और उन्हें बधाई भी दी।