स्टेट डेस्क/पटना : भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग की घटना बेहद गंभीर है. अब तक कुल पांच लोगों की मौत की खबर आ रही है. घटना की जानकारी मिलते ही आज भाकपा-माले के औरंगाबाद जिला सचिव मुनारिक राम ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच की.
मामले की और गहराई से जांच के लिए पार्टी की बिहार राज्य कमिटी ने एक टीम का गठन किया है. इस टीम में अरवल विधायक का. महानंद सिंह, औरंगाबाद जिला सचिव मुनारिक राम और इंसाफ मंच के नेता अनवर हुसैन शामिल रहेंगे.
उन्होंने कहा कि घटना के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया है, लेकिन प्रशासन ने यदि पहले सतर्कता दिखाती तो संभवतः इस बर्बर घटना को रोका जा सकता था. बहरहाल, हमें अपनी जांच टीम की पूरी रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद हम आवश्यक कदम उठायेंगे.