रक्त दान महादान- कुलपति डा. डी आर सिंह
Desk : सेहत केंद्र, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन बीएयू के कुलपति डॉ डी आर सिंह ने किया। इस दौरान, डॉ. सिंह ने छात्रों को इस नेक काम के लिए आगे आने को प्रोत्साहित किया, और कहा कि आपके इस योगदान से कई लोगों को नया जीवन मिल सकता है। उन्होंने “रक्त दान-महादान” पर जोर दिया।
इसके साथ ही डॉ सिंह ने सेहत केंद्र के कामकाज के बारे में जानकारी ली, जो बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित है और सेहत केंद्र के अंतर्गत नियमित स्वास्थ्य जांच और जागरूकता शिविर आयोजित करती है। कुल मिलाकर, बीएयू, सबौर के 35 छात्र स्वयंसेवकों और संकाय सदस्यों ने शिविर के दौरान रक्तदान किया, जिसमें से लगभग 20 प्रतिशत रक्तदाता लड़कियां थीं।
सेहत केंद्र में पीर एजुकेटर नियुक्त किए गए गैर-स्नातक छात्र श्री नचिकेता शिविर में पहले रक्तदाता रहे और सुश्री मोनालिसा, पहली महिला रक्तदाता रही।इस अवसर पर निदेशक छात्र कल्याण, बीएयू, सबौर, डॉ राजेश कुमार ने कुलपति को सेहत केंद्र का एक मोमेंटो भेंट किया। शिविर का समन्वयन डॉ. अंशुमान कोहली, नोडल अधिकारी ने किया। इस शिविर का आयोजन जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, भागलपुर के तकनीकी सहयोग से किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ मिजानुल हक, विवि पीआरओ डा राजेश कुमार एसोसिएट डीन सह प्रिंसिपल डॉ एस एन सिंह के साथ वरिष्ठ संकाय सदस्य और छात्र गण उपस्थित थे।