पटना, बीपी डेस्क। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को आरजेडी कोटे के मंत्रियों के लिए कई गाइडलाइन्स जारी की थी, जिसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि खुद बुल्लेट प्रूफ़ गाड़ी और मंत्रियों को नसीहत की नई गाड़ी नहीं मांगना है। तेजस्वी यादव ने आरजेडी कोटे के मंत्रियों की फ़ज़ीहत के बाद ये फैसला लिया था, जिसके बाद सुशील मोदी ने तेजस्वी के खिलाफ तंज कसा है।
सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से कहा है, ‘खुद बुल्लेट प्रूफ़ गाड़ी और मंत्रियों को नसीहत की नई गाड़ी नहीं माँगना है ?खुद गिफ़्ट में ज़मीन-मकान और मंत्रियों को कह रहे हैं बुके नहीं किताब ?’
आपको बता दें, शनिवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने मंत्रियों के लिए कोड ऑफ़ कंडक्ट जारी किया था। उन्होंने आरजेडी कोटे के सभी मंत्रियों से इसका पालन करने का निवेदन किया था। दरअसल, महागठबंधन की सरकार आने के बाद से ही पार्टी के कई मंत्रियों की फजीहत होने लगी है। आरजेडी के कई विधायकों की गिरफ्तारी भी की गई है, जिसके बाद तेजस्वी यादव एक्शन में आ गए हैं।