विपिन कुमार। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार (3 फरवरी) को पटना की जन विश्वास रैली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी-एनडीए गठबंधन में शामिल होने पर बड़ा हमला बोला. कांग्रेस चीफ ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वो फिर से राजद के साथ गठबंधन करने के लिए आएं तो उनके सामने दरवाजे बंद कर देने चाहिए.
पटना रैली में उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने नीतीश कुमार के पलटी मारने पर चुटकी लेते हुए तेजस्वी यादव से कहा कि चाचा (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) ने फिर पाला बदला है. वह दोबारा ऐसा कर सकते हैं तो आगे से उनको वापस मत लेना. तेजस्वी के चाचा तो ‘मामू’ की चाय पीने गए हैं.
कांग्रेस चीफ ने यह भी कहा कि यहां से जाने के बाद चाचा (नीतीश कुमार) अब कह रहे हैं कि मैं थोड़े दिनों के लिए बाहर चला गया था…(मैंने कुछ दिनों के लिए एनडीए छोड़ दिया था) अब मैं वापस आ गया हूं और आपके चरणों में ही रहूंगा. नीतीश पर बड़ा प्रहार करते हुए खरगे ने कहा कि जिनकी राजनीतिक लड़ाई वैचारिक नहीं है,
उनको इंडिया गठबंधन’ में जगह नहीं दी जानी चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को लेकर तुलना करते हुए कहा कि लालू पर भी एक के बाद एक मामले में हमले किए गए लेकिन वो बीजेपी के सामने नहीं झुके, जबकि तेजस्वी के चाचा ने ऐसा किया है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम नीतीश कुमार को चाचा कहकर बुलाते रहे हैं.
उधर, रैली के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कड़ा हमला बोलते हुए लालू प्रसाद ने भी जनसमूह से आह्वान किया- चुनावों के लिए तैयार रहें. मैं आपका मनोबल बढ़ाने के लिए वहां मौजूद रहूंगा. आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता से बाहर करने के लिए वोट करें.
साल 2017 में नीतीश कुमार के पाला बदलने की चर्चा करते हुए राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा, ”मैंने तब नीतीश कुमार को कोई गाली नहीं दी थी, केवल उन्हें ‘पलटूराम’ कहा था. यह लेबल उनके अपने कार्यों के आधार पर उनके व्यक्तित्व से चिपक गया है. मैं सोशल मीडिया पर उनके बारे में मजेदार वीडियो देखता हूं और सोच रहा हूं कि क्या ये उन्हें शर्मिंदा नहीं करते हैं.”
मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने हाल ही में बिर महागठबंधन को छोड़ दिया था और बीजेपी नीत राजग के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बना ली थी. इसके बाद आरजेडी सत्ता से बाहर हो गई थी.