DESK : लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव शनिवार देर रात को अपना 34वां जन्मदिन मनाया. मां राबड़ी देवी को केक खिलाकर आशीर्वाद लेते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मां का स्नेह और आशीर्वाद मेरे सिर पर सदा बना रहे. मेरे इस जन्मदिन पर इससे बढ़कर कोई और तोहफा मेरे लिए हो ही नहीं सकता. तेजप्रताप यादव यह कहते रहे हैं कि उनकी मां से उन्हें काफी लगाव है.
तेज प्रताप ने जो फोटो शेयर की है. इसमें बेटे के जन्मदिन के अवसर पर मां राबड़ी देवी दोनों हाथ से आशीर्वाद देती दिख रही है. अपने बर्थडे पर तेज प्रताप यादव ने समर्थकों के साथ केक भी काटा और समर्थक उन्हें आराध्य देव कृष्ण और शिव की फोटो भेंटकर शुभकामनाएं दी.
तेज प्रताप हर वर्ष अपने जन्मदिन घर के मंदिर में पूरे परिवार के साथ पूजा करते हैं. इसके बाद भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपना बर्थडे मनाने है. इसके बाद फिर सभी को मिठाई का वितरण भी करते हैं.