तेजप्रताप ने रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से पिता लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की

पटना

बीपी डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू यादव की अच्छी सेहत की कामना करने तेज प्रताप यादव मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन करने पहुंचे है। वहीं बुधवार को तेजप्रताप ने रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से पिता लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। ज्ञात हो ही कल गोवर्धन में मथुरा पुलिस ने पूजा अर्चना से रोक दिया था जिसके वाद आज वृंदावन में तेज प्रताप ने पूजा की लेकिन तेज प्रताप यादव को बिना दर्शन किये ही वापस लौटना पड़ा था।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यूपी पुलिस ने तेज प्रताप को दर्शन करने से रोक दिया। ऐसा 20 साल में पहली बार हुआ है. जब मथुरा पुलिस के अधिकारियों ने तेज प्रताप यादव को दर्शन करने से रोक दिया हो। तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि पूजा स्थल पर कई गाड़ियों के साथ पुलिस अधिकारियों के परिवार को उनकी गाड़ियों के साथ जाने दिया जा रहा था। इस घटना के बाद तेज प्रताप को बिना दर्शन के ही लौटना पड़ा।

बताते चले कि राबड़ी आवास में लालू प्रसाद सीढ़ियों से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लालू के कंधे की हड्डी टूट गई थी और उनके कमर में भी गंभीर चोट आई थी। पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज कराया गया लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।