स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने को रियल टाइम निरीक्षण और मरीजों से फीडबैक ले रहे तेजस्वी!

पटना

Patna,State Desk: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने को रियल टाइम निरीक्षण और मरीजों से फीडबैक ले रहे हैं! गुरुवार की रात तेजस्वी ने नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित वरीय अधिकारी भी थे। वहाँ डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं का फ़ीड्बैक लिया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

निरीक्षण के दौरान डेंगू वार्ड में सामान्य मरीज़ भी भर्ती पाये गये। दूसरे वार्डों में मरीज़ों और उनके अटेंडेंट से खुलकर बातचीत की और कमियों को जाना। साफ-सफाई के फ़्रंट पर सुधार हुआ है। लेकिन दवाओं की उपलब्धता के बावजूद मरीज़ों को दवा नहीं मिलना, बाहर से दवा मंगवाना, डॉक्टर-नर्स का गैर-गंभीर व्यवहार एवं चिकित्सा में लापरवाही की शिकायत मिली।

तेजस्वी ने कहा, हमने स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं को चुनौती के रूप में लिया है। इसमें निरंतर सुधार करने की ओर अग्रसर हैं। इससे पूर्व 5 वर्ष तक लगातार स्वास्थ्य विभाग के मंत्री कभी अस्पतालों का दौरा नहीं करते थे। किसी भी स्वास्थ्य सुविधा और सेवा का जायज़ा नहीं लेते थे। धरातल पर जाकर रोगियों से नहीं मिलते थे।

उन्होंने कहा, अगर मुझे ज़मीनी सच्चाई और कमियों का ही नहीं पता होगा तो उन्हें दूर कैसे करूंगा? इसलिए मैं स्वयं धरातल पर जाकर रियल टाइम में निरीक्षण कर, मरीज़ों से मिल ख़ामियों को दूर करने की ईमानदार कोशिश कर रहा हूँ और इसमें हमें अवश्य ही सफ़लता मिलेगी