तेजस्वी बोले-हमारी जीत तय है! केंद्र सरकार हमारे खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : लैंड फॉर जॉब मामले में जमानत मिलने पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि केस में दम नहीं है। हमारी जीत तय है। जिस तरह केंद्र सरकार दूसरे नेताओं के साथ केंद्रीय एजेंसियं का इस्तेमाल करती हैं,उसी तरह हमारे खिलाफ कर रही है। सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने पर तेजस्वी मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।

कोर्ट ने आज लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत नौ आरोपितों को जमानत दे दी।सभी को एक एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी गयी है। आरोपितों को अपने अपने पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराने को कहा गया है कोर्ट के फैसले से लालू प्रसाद यादव और उनके परिवारजनों को बड़ी राहत मिली है।

ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था। आरोपितों की पेशी के बाद कोर्ट ने सभी को जमानत दे दी। तेज प्रताप यादव पहली बार इस मामले में कोर्ट में पेश हुए।

सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ें सुबह 10 बजे लालू परिवार की पेशी हुई। पेशी के लिए लालू फैमिली कोर्ट पहुंची थी। आज दिल्ली कोर्ट में कुल 9 आरोपियों की पेशी होनी थी, जिनमें लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी कोर्ट में पेश हुए। इस मामले में तेजप्रताप यादव पहली बार पेश हुए।

उसके बाद कोर्ट ने इन लोगों की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। दिल्ली की ईडी स्पेशल राउज एवेन्यू कोर्ट ने 9 लोगों को पेश होने का समन भेजा था। जिन आरोपितों को समन भेजा गया था, उनमें पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, उनके बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप के अलावे अखिलेश्वर सिंह, हजारी प्रसाद राय, संजय राय, धर्मेंद्र सिंह और किरण देवी शामिल हैं।