विपिन कुमार। पटना के गांधी मैदान में आज महागठबंधन की जन विश्वास रैली हो रही है। रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ये वही गांधी मैदान है, जहां से हमने 2 लाख नौकरियां बांटी। आज सरकार अपने नाम पर पोस्टर लगवा रही है। लेकिन, इस दौरान तेजस्वी का एक बड़ा ही रोचक अंदाग देखने को मिला। तेजस्वी यादव गांधी मैदान की रैली से रितिक रोशन की फिल्म का गाना गाने लगे।
तेजस्वी यादव ने गाना गाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पलटने के अंदाज पर तंज किया है। तेजस्वी यादव गाना गाते हुए कहा कि – इधर चला मैं उधर चला … । तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बार – बार पाला बदलने को लेकर गाना जाते हुए कहा कि – नीतीश कुमार जी का कोई भरोसा नहीं है , अब तो उनको देखने के बाद एक ही चीज़ याद आता है।
एक हीरों हैं ऋतिक रोशन और उनकी फिल्म का एक गाना है जिसमें यह गाया गया है कि- इधर चला मैं ..उधर चला… जानें कहा मैं … किधर चला…अरे- रे -रे- फिसल गया …. । तेजस्वी यादव ने कहा कि – नीतीश कुमार जी जो यू टर्न लिए हैं। अब तो राज्य सरकार को भी इंश्योरेंस करवाना पड़ेगा। अब मोदी जी कल कह रहे थे मोदी की मजबूत गारंटी तो उनसे कहना है कि – अरे ! मोदी जी जरा हमारे चाचा की गारंटी लेकर दिखाओ।
क्या हमारे चाचा का गारंटी ले सकता है कोई? जब हमारे चाचा बोल रहे थे कि अब कहीं नहीं जाएंगे और यही रहेंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि – कल तो नीतीश कुमार की बात को सुनकर मोदी जी भी हसने लगे। मैं मोदी जी पूछना चाहता हूं कि, मोदी जी आप क्यों हंस रहे थे? भाई आप लोग ही बताइए मोदी जी क्यों हंस रहे थे।
और हमारे चाचा को बार-बार क्यों कहना पड़ता है कि हम कहीं नहीं जाएंगे। क्यों बार-बार कहते हैं मर जाएंगे, मिट जाएंगे, मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन अब हम कहीं नहीं जाएंगे। एक गाना सुने हैं आप लोग ऋतिक रोशन के फिल्म का गाना है -इधर चला मैं उधर चला जाने कहां मैं किधर चला अरे फिसल गया… , अरे चाचा जी चलिए आप बुजुर्ग हैं आपको यहीं से हाथ जोड़कर प्रणाम।