तेजस्वी 25 मार्च को सीबीआई के समक्ष पेश‌ होंगे, दिल्ली हाईकोर्ट ने समन को चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज की!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 25 मार्च को सीबीआई के दफ्तर‌ में पूछताछ के लिए हाजिर होना‌ होगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने तेजस्वी को भेजे गये सीबीआई के समन को रद्द करने की याचिका गुरुवार को रद्द कर दी! सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि वह तेजस्वी को गिरफ्तार नहीं करेगी। उन्हें जांच से जुड़े कुछ दस्तावेज दिखाने हैं। मालूम हो कि Job for Land Scam में सीबीआई तेजस्वी से भी पूछताछ करना चाह रही है।

हालांकि इस मामले में तेजस्वी ने तो आरोपित हैं न ही चार्जशीट में उनका नाम है। इस मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी पुत्री सांसद डा मीसा भारती को बुधवार को सीबीआई कोर्ट ने नियमित जमानत दी है। तेजस्वी के वकील ने जब कोर्ट से बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सीबीआई के समक्ष हाजिर होने में असमर्थता जताई तो सीबीआई के वकील‌ने कह, शनिवार को सदन की बैठक नहीं होती है। शनिवार को आ जाइए। मालूम हो कि सीबीआई ने तेजस्वी को 28 फरवरी, 4 मार्च और 11 मार्च को समन जारी किया था।

दिनेश कुमार शर्मा की अदालत में तेजस्वी की ओर से कहा गया कि जिस कथित अपराध‌ के लिए CrPC की धारा 160 के उल्लंघन के आरोप में उन्हें परेशान करने की नीयत से समन किया गया है, उसके घटित होने के वक्त वह नाबालिग थे।