पटना, स्टेट डेस्क। बढ़ती महंगाई, कोयले की कमी और बिजली कटौती पर आज पप्पू यादव ने केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार आई है तब से देश महंगाई की मार झेल रहा है। कोयले की कमी की वजह से देश में 6 सौ से अधिक ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा यानी की आरएसएस की सरकार सिर्फ जात-पात की राजनीति करती है। इसे देश के विकास और जनता से कोई मतलब नहीं है। केंद्र सरकार सिर्फ अडानी और अंबानी की जेब भरने के लिए है। आगे उन्होंने यह तक कह दिया कि बीजेपी के इन गलत कामों में साथ दे रही है जदयू।
वहीं पप्पू यादव ने बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उम्र छोटा है और पद बड़ा। उन्हें ये जानकारी ही नहीं है कि किस मुद्दे पर सरकार को घेड़ना है और उनके नीतियों का विरोध करना है। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लाउडस्पीकर के मुद्दे पर बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं।
पप्पू यादव ने ऐसे नेताओं की सदस्यता रद्द करने की मांग की जो नेता किसी मजहब,किसी जाति,किसी धर्म को गाली देते हैं अपना राजनीति चलाने के लिए। उन्होंने धर्म और जात-पात की राजनीति करने वाले नेताओं को “लालबबुआ” बताया।
उन्होंने बीजेपी के नारे “जहां सोच वहां शौचालय” पर व्यंग्य करते हुए कहा कि “बीजेपी की सोच शौचालय जैसी है। उनकी सड़ी और घटिया मानसिकता सिर्फ धर्म की राजनीति करती है।”