मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी श्रीमती बबीता गुप्ता को ‘स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023´ पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर दी शुभकामनाएं

पटना

DESK : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर के सीहो गांव की रहनेवाली जीविका दीदी श्रीमती बबीता गुप्ता को ‘स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 पुरस्कार सम्मानित किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि श्रीमती बबीता गुप्ता को यह पुरस्कार प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन की श्रेणी में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया गया, यह बिहार के लिए गौरव की बात है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिहार में स्वयं सहायता समूह काफी कम हुआ करते थे । सरकार ने विश्व बैंक से कर्ज लेकर राज्य में स्वयं सहायता समूह के गठन के लिये परियोजना शुरू की, जिसका नामकरण ‘जीविका किया तथा इसके सदस्यों को जीविका दीदी कहा। जीविका के अन्तर्गत अब तक 10 लाख 45 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है, जिसमें 1 करोड़ 30 लाख से अधिक जीविका दीदियॉ जुड़ चुकी हैं।

समूह के कार्यों से जीविका दीदियों को रोजगार, आमदनी का जरिया एवं बचत को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे वे अच्छे से अपने परिवार का जीवन-यापन कर पा रही हैं। इससे अब महिलाओं जागृति आ रही है और वे स्वावलंबी बन रही हैं। सरकार जीविका दीदियों के विकास एवं उत्थान के लिये कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने श्रीमती बबीता गुप्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।