पटना-बख्तियारपुर फोरलेन एन0एच0- 30 के 49वें किलोमीटर से चेरो नगरनौसा आर०सी०डी० पथ के 5वें किलोमीटर छठी घाट तक पथ के निर्माण का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

पटना

DESK : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना-बख्तियारपुर फोरलेन एन0एच0- 30 के 49वें किलोमीटर से चेरो नगरनौसा आर०सी०डी० पथ के 5वें किलोमीटर छठी घाट तक पथ के निर्माण का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल, पटना के जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, पटना जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

उद्घाटन करने के पश्चात् मुख्यमंत्री इसी पथ से होकर अपने पैतृक गाँव कल्याण बिगहा पहुँचे और कल्याण बिगहा के भगवती मंदिर (देवी स्थान) में पूजा अर्चना की और राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

इसके पश्चात् अपने पैतृक गाँव कल्याण बिगहा में स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका जाकर पिता कविराज स्व० रामलखन सिंह जी, माता स्व० परमेश्वरी देवी जी एवं धर्मपत्नी स्व0 मंजू सिन्हा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।