उर्दू पत्रकारिता के जाने माने पत्रकार अशरफ अस्थानवी के निधन पर उपमुख्यमंत्री ने गहरा शोक एवम दुख व्यक्त किया

पटना

Patna : उर्दू पत्रकारिता के जाने माने पत्रकार अशरफ अस्थानवी के निधन पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गहरा शोक एवम दुख व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने उर्दू पत्रकारिता को नया आयाम दिया तथा उर्दू पत्रकारिता के विकास मे उनके योग्यदान को सदा याद किया जाएगा। उनकी लेखनी बेबाक निर्भीक होती थी। वे जानदार, शानदार पत्रकारिता करते थे। स्थानीय उर्दू समाचार पत्रों के साथ वे कई राष्ट्रीय स्तर के उर्दू समाचार पत्रों से जीवन के अंतिम दिनों तक जुड़े रहे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

समाज के विभिन छेत्रों मे उनकी गहरी पैठ थी।उनके निधन से उर्दू पत्रकारिता को गहरी छति हुई है। खुदा ए ताला उन्हें जन्नत ए फ़िरदौस अता करे। परिजनों एवम सुभचिन्ताओं को सबरे -जमील अता करे। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्वमुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी अशरफ अस्थानवी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।