हर घंटे लंबी होती जा रही सीबीआई के ‘शिकारों’ की लिस्ट कुल 24 ठिकानों पर हो रही छापेमारी

पटना

पटना, अनुपम दीक्षित। बिहार में छापेमारी की लिस्ट हर घंटे के हिसाब से लंबी होती जा रही है। सीबीआई के सबसे ताजा छापों में राबड़ी देवी के निजी सचिव नागमणि यादव का नाम भी जुड़ गया है। वहीं राजद पूर्व विधायक अबू दोजाना भी सीबीआई रेड के शिकार हो गए हैं। इस बीच बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए बिहार की जनता को अपना परिवार बताया है।

सूत्रों के मुताबिक पटना समेत बिहार में कुल 24 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। वहीं एमएलसी सुनील सिंह के घर छापेमारी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। आरजेडी के कार्यकर्ता और सुनील सिंह के समर्थक उनके घर के बाहर खड़े होकर नारेबाजी कर रहे हैं। सुनील सिंह के छापेमारी को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद बिस्कोमान की शिकायत की थी। बीजेपी किसी को फंसाती नहीं है।

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने सीबीआई छापेमारी पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सब डराने की कोशिश हो रही है। बहुमत, महागठबंधन के पक्ष में है। किसी ना किसी रूप में बीजेपी बदनाम करने की कोशिश कर रही है। लेकिन उसके नेता अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे। देश को हमने नहीं बीजेपी ने लूटा। बिहार की जनता हमारा परिवार है। हमारा परिवार यानी बिहार सब देख रहा है।