निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा, पूर्णिया के के नगर अंचल में हैं पदस्थापित अवधेश

पटना

स्टेट डेस्क/पटना: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने पूर्णिया से एक राजस्व कर्मचारी को 35000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ निगरानी थाना (कांड सं0-03/2023 दिनांक 10.01.2023) में मामला दर्ज है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार अवधेश कुमार गुप्ता पूर्णिया जिले के के नगर अंचल अंतर्गत राजस्व कर्मचारी के तौर पर परोरा, गणेशपुर एवं कजाक पंचायत का कामकाज देख रहे थे। अवधेश को बुधवार को पंचायतराज भवन, परोरा के कार्यालय कक्ष से 35,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी मो० मुख्तार आलम, पे. अबु सईद (ग्राम- बेगमपुर, पो०- बेला रिकाबगंज, थाना- के0नगर, जिला- पूर्णिया) ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 04.01.2023 को शिकायत दर्ज कराया था कि अवधेश कुमार गुप्ता, भू-राजस्व कर्मचारी दाखिल-खारिज करने के लिए 35,000/- रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराया जिसमें आरोपी द्वारा 35,000/- रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात् कांड अंकित कर अनुसंधानकर्त्ता जीतेश पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। धावादल ने अवधेश कुमार गुप्ता को 35,000/- रु० रिश्वत लेते ग्राम पंचायतराज भवन, परोरा के कार्यालय कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे निगरानी न्यायालय ,भागलपुर में उपस्थापित किया जायेगा।

नोट: रिश्वत मांगने से संबंधित कोई भी शिकायत कार्यालय अवधि में ब्यूरो के टॉल फ्री नं0- 0612-2215033, 2215030, 2215032, 2215036, 2215037, 2999752, दूरभाष नं0-0612-2215344 एवं मोबाइल नं0- 7765953261 पर की जा सकती है।