भाजपा के विपक्ष मुक्त संसद और विरोध मुक्त सड़कें की मंशा के खिलाफ विरोध दिवस पर विपक्ष दिखायेगा अपनी ताकत!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना: लोकसभा व राज्यसभा से 141 सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत भाकपा-माले कल 22 दिसंबर को पूरे राज्य में विरोध दिवस का आयोजन करेगी. वहीं सभी जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.बिहार में इंडिया दलों की आज पटना में हुई बैठक के मद्देनज़र 22 दिसंबर को 11 बजे इनकम टैक्स गोलंबर से जिलाधिकारी कार्यालय , रेडियो स्टेशन तक विरोध मार्च निकलेगा

माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि इस मामले में इंडिया गठबंधन के अन्य दलों से भी बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि संसद के भीतर हुए धुआं बम कांड पर गृह मंत्री से वक्तव्य की मांग कर रहे अभी तक लोकसभा व राज्य सभा के 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. यह लोकतंत्र व संविधान पर सीधा-सीधा हमला है. भाजपा विपक्षमुक्त संसद और विरोध मुक्त सड़कें चाहती है. लेकिन वह अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं हो पाएगी.

उन्होंने बिहार की तमाम लोकतंत्र पसंद नागरिकों से इंडिया गठबंधन के आह्वान आयोजित कल के विरोध दिवस को अपना सक्रिय समर्थन देने की अपील की है. वक्त आ गया है कि भाजपा के खिलाफ हम सब मजबूत एकता के साथ सड़कों पर उतरे.