State Desk : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गया जिले के टिकारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) संजीव कुमार को पचास हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक आलोक राज ने दी है। मध्य विद्यालय, चैता , टिकारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार ने बीइओ संजीव कुमार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को शिकायत की थी , जिसमें बताया गया था कि बीइओ विद्यालय भवन निर्माण और बार-बार विद्यालय का निरीक्षण नहीं करने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं। ब्यूरो ने शिकायत की जांच कराई और पुष्टि होने पर छापामारी टीम का गठन किया।
डीएसपी गौतम कृष्ण के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने मंगलवार को बीइओ को दबोचने के लिए जाल बिछाया। प्रखंड संसाधन केंद्र,टिकारी के कैंपस में बीइओ जब शिक्षक जितेन्द्र कुमार से रिश्वत ले रहे थे,तब उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।