स्टेट डेस्क/पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक डाटा ऑपरेटर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के डीजीपी आलोक राज ने इसकी पुष्टि की है। नालंदा जिले के हिलसा अंचल में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत कुंदन कुमार को 12 अप्रैल को 19 हजार रुपये रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
बताया जाता है कि उमेश प्रसाद ने 20.23 को ब्यूरो में शिकायत की थी कि कुंदन कुमार जमीन की जमाबंदी इंट्री करने के लिए रिश्वत मांग रहा है। जांच कराने पर शिकायत सत्य पाई गयी तो ब्यूरो ने 12 अप्रैल को कांड (16/2023) दर्ज कर छापेमारी टीम का गठन किया। डीएसपी विमलेंदु कुमार गुलशन के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछा कर कुंदन कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।