स्टेट डेस्क/पटना: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को सीतामढ़ी में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) और वैशाली में विद्युत विभाग के कनीय सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया! ब्यूरो के डीजी अलोकराज ने इसकी पुष्टि की है। सीतामढ़ी में संजय कुमार देव ‘कन्हैया’, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्यान भोजन) को 50,000/ रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने निगरानी थाना में (कांड सं0-013/2023 दिनांक 15.03.2023 ) संजय कुमार देव ‘कन्हैया’ के खिलाफ दर्ज केस में जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार किया।
परिवादी रितेश रंजन ( पिता- जगदेव राम, ग्राम+पो०- भवदेपुर अम्बेदकर नगर, थाना- रीगा, जिला- सीतामढ़ी) ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 27.02.23 को शिकायत दर्ज कराई थी कि संजय कुमार देव ‘कन्हैया’ अवैध निकासी के आरोप से दोषमुक्त करने के लिए रिश्वत की मांग रहे हैं। ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता राजीव कुमार सिंह , डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने संजय कुमार देव ‘कन्हैया’, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को 50,000/ रुपये रिश्वत लेते शंकर चौक, सीतामढ़ी स्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्यान भोजन) कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी ओर ब्यूरो की दूसरी टीम ने जय कुमार, कनीय सहायक (विद्युत प्रमंडल कार्यालय, हाजीपुर, उत्तर बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड) को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। कुमार के खिलाफ निगरानी थाना में (कांड सं0-012/2023 दिनांक 15.03.2023) केस दर्ज था। कुमार को कोनहारा घाट रोड स्थित कार्यपालक अभियंता का कार्यालय, विद्युत प्रमंडल, हाजीपुर के समीप चाय दुकान से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
परिवादी अमित ठाकुर उर्फ नवनीत कुमार ( पिता स्व० मिथिलेश ठाकुर, ग्राम- वासुदेवपुर चपुता, पो०- रजौली, थाना- हाजीपुर सदर, जिला- हाजीपुर) ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 13.03.23 को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि सदर थाना कांड सं0-063/23 में दर्ज विद्युत का फाईन 1,13,217/- रुपये को कम करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो ने सत्यापन के बाद केस दर्ज कर अनुसंधानकर्त्ता ज्योति शंकर, डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जय कुमार को 30,000/- रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया!