अंग दान के लिए समाज में जागरूकता की जरूरत : डायरेक्टर डॉक्टर विभूति

पटना

विश्व अंगदान दिवस पर जागरूकता के लिए आईजीआईएमएस में निकाली गई मानव श्रृंखला

पटना, शिवानंद। जीवन में अंगदान का काफी महत्त्व है। आपके किसी अंग से किसी दूसरे व्यक्ति का भला हो रहा है तो जरुर ही अंगदान करना चाहिए।बिहार में अंग दान के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है जिससे लोग दूसरों का भला नहीं कर पा रहें हैं। ये बातें आईजीआईएमएस पटना के डायरेक्टर डॉक्टर विभूति प्रसन सिंह ने सोटो बिहार चैप्टर द्वारा आईजीआईएमएस परिसर में विश्व अंगदान दिवस के मौके पर आयोजित मानव श्रृंखला के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।

डायरेक्टर विभूति प्रसन सिन्हा ने इस में शामिल सभी को इस नेक कार्य में सहभागिता के लिए शुभ कामनाएं देते हुए अपील की कि आपलॉग अपने आसपास के लोगों को इसके लिए जागरूक करें ताकि समाज में एक वातावरण बन सके।

प्रिंसिपल डॉ. रंजीत गुहा ने कहा कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों और उनके परिजनों को अंग दान के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि यदि समाज जागरूक जायेगा तो इस दिशा में बहुत ही बड़ा फायदा जरूरतमंदों को होगा।

इस दौरान आईजीआईएमएस के डायरेक्टर प्रो डॉ. विभूति प्रसन सिन्हा, डॉ. राज कुमार हेड डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल मेडिसिन ऐंड रिहैबिलिटेशन, सोटो के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, सोटो की आईईसी कंसल्टेंट एकता, फिजियो विनय कु पांडे, सिस्टर इंचार्ज सिस्टर सुजाता एवम कई नर्सिंग स्टाफ और छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।सभी ने अंगदान महादान के नारे लगाए और अंगदान के लिए लोगो को प्रेरित किया।

डॉक्टर राज कुमार ने बताया कि विश्व अंगदान दिवस हर साल 13 अगस्त अंगदान के महत्व के बारे में लोगो में जागरूकता के लिए मनाया जाता है। कोई भी व्यक्ति जिसने 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो वो स्वेच्छा से अंगदान का प्रण ले सकता। अंगदान पर ज्यादा जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति आईजीआईएमएस स्थित सोटो ऑफिस से कार्यालय अवधि में संपर्क कर सकते हैं।