DESK : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के उर्वरकों की कमी के आरोपों को निराधार बताते हुए उर्वरक के बिहार में आपूर्ति के आंकडा जारी करते हुए कहा कि कृषि मंत्री भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीखते हुए बिहार की जनता से झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में भी बिहार में 97 हजार मैट्रिक टन यूरिया और 66 हजार मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है।
डॉ जायसवाल ने मंगलवार को अपने फेसबुक वॉल पर आंकडा सार्वजनिक करते हुए लिखा कि बिहार के माननीय कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत जी भी अपने मुख्यमंत्री से सीखते हुए लगातार खाद की कमी के बारे में बिहार की जनता से झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि बिहार में आज की तारीख में 97 हजार मैट्रिक टन यूरिया और 66 हजार मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। भाजपा के नेता ने कहा कि मैं इसके साथ विभिन्न जिलों में भी 19 तारीख तक कितना खाद उपलब्ध था उसका डाटा लगा रहा हूं।
उन्होंने आंकडों का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां खाद उपलब्ध नहीं हो। सच यही है कि बिहार में कृषि अधिकारी और खाद्य वितरकों का माफिया गठजोड़ हो गया है। उन्होंने कहा कि मैं सभी डाटा अपने फेसबुक पर उपलब्ध करा रहा हूं। अगर मैं गलत हूं तो माननीय नीतीश कुमार जी को मुझ पर झूठ फैलाने का एफ आई आर दर्ज करना चाहिए वरना उनके कृषि मंत्री को सार्वजनिक रूप से बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए कि खाद की किल्लत बिहार के अधिकारियों के गठजोड़ के कारण है।